Rajgarh- Health checkup of elderly people done along with cleanliness campaign | वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया

राजगढ़ (भोपाल)20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुजनेर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके मित्तल ने अस्पताल में स्थित शहीद मनीष विश्वकर्मा पार्क स्थल पर समस्त स्टॉफ के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान चलाया। इसके बाद अस्पताल में आश एवं आशा सुपरवाइज़र के साथ आए वृद्धजनों का चैकअप कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई।
बीएमओ डॉ मित्तल ने उपस्थित जनों को बताया कि स्वच्छता के कई मापदंड होते हैं सबसे पहले व्यक्तिगत स्वच्छता, उसके बाद घर की स्वच्छता, फिर अपने आस पास की स्वच्छता और सबसे आखिर में सार्वजनिक रूप से स्वच्छता को अपना कर हम अपने समस्त वातावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। इसी आशय से रविवार को खुजनेर अस्पताल सहित समस्त पीएचसी, एसएचसी और ग्राम आरोग्य केंद्र स्तर तक सफाई अभियान चलाया गया।
122 वृद्ध जनों की हुई जांच
रविवार को वृद्ध जन दिवस मनाते हुए सीएचसी खुजनेर और पीएचसी स्तर पर कुल 122 महिला पुरूष वृद्ध जनों की जांच की गई। जांच के दौरान वृद्धजनों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें संतुलित पोषण आहार और स्वच्छता के साथ अपना रहन सहन अपनाने पर जोर दिया गया। आवश्यकता अनुसार वृद्धजनों को दवाइयों का वितरण कर कुछ मामलों में जिला स्तर तक रेफर भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ विशाल सिसोदिया, डॉ दीपा नामदेव, बीपीएम रवि पिपलोटिया, अर्जुन सिंह भिलाला, जीपी पिपलोटिया, बीसीएम सैयद फिरोज, मोहनलाल मालवीय, गोपाल हुंडिया, गिरराज गुप्ता, केएस यादव, दुर्गा भिलाला, दुर्गेश मालवीय सहित आश एवं आशा सुपरवाइज़र मौजूद थे।


Source link