मध्यप्रदेश

Mp News Pradeep Mishra Retort On Owaisi Statement Said Every Sanatani In India Is A Lion Cub Watch Video – Madhya Pradesh News – Mp News:ओवैसी के बयान पर प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कहा

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मस्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। पंडित मिश्रा ने कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत है, पाकिस्तान नहीं जो आपको सहन करेंगे। यदि वो संघर्ष करना चाहते हैं तो उन्हें जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं। यहां हर सनातनी शेर का बच्चा है, इस भारत भूमि के लिए संघर्ष करता रहेगा।

यह भी पढ़ें: मऊगंज में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एएसआई की मौत, कई अधिकारी घायल

बता दें कि होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित टिप्पणी की थी। हैदराबाद में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है। कोई कहता है कि तुम नमाज मत पढ़ो, कोई कहता है कि डर है तो घर में बैठ जाओ। कोई कहता है बंगाल में अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे।

यह भी पढ़ें: युवाओं को लोक कला से जोड़ रहा मालव लोक कला केंद्र, भित्ती चित्रों के साथ सात दिन तक सिखाएंगे मालवी गीत

फिर कोई सलाह दे रहा है कि जैसे मस्जिदों को ढक लिया, वैसे ही अपने सिर भी ढक लो। उन्होंने कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वो तो भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए। अब भारत में बचे मुसलमान दमदार हैं। उन्होंने कहा कि हम यहीं रहेंगे और यहीं रहकर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में संघर्ष करेंगे। ओवैसी ने मस्जिदों के ढकने की परंपरा को गलत बताया था।

पंडित मिश्रा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में ये कहा

इसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली के दौरान अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी शायद ये भूल गए कि वो भारत में रह रहे हैं। ये उनका पाकिस्तान नहीं है, जो उनको बर्दाश्त किया जाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि जहां तक उनके संघर्ष की बात है तो उन्हें जवाब देने के लिए हरेक सनातनी तैयार है। भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है और हर बच्चा बच्चा उन्हें जवाब देने में सक्षम है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!