मध्यप्रदेश
Nav Durga festival at Ashirvad Villa Society, Nipania, Indore | इंदौर के आशीर्वाद विला सोसायटी, निपानिया में नवदुर्गोत्सव: कृष्ण-राधा थीम पर आधारित आकर्षक सजावट कर किया गरबा, तंबोला भी खेला – Indore News

निपानिया की आशीर्वाद विला सोसायटी में नवदुर्गा उत्सव की धूम है। रविवार को यहां गरबा नृत्य के साथ तंबोला खेला गया, जिसमें कृष्ण-राधा थीम पर आधारित आकर्षक सजावट की गई।
.
तंबोला विजेता युगलों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समाज के अध्यक्ष आशीर्वाद विला के निलय वर्मा ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवदुर्गा उत्सव की शुभकामनाएं दीं।

Source link