Jain Shwetambar Social Group meeting in Indore | इंदौर में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप की बैठक: नए वर्ष में यातायात और साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने का संकल्प, रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं

इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप पीएम परिवार ने अपनी वर्ष 2023 के दिसंबर माह एवं इस सत्र की अंतिम बैठक में सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था के सुधारने, साफ-सफाई में सातवीं बार बाजी मारने और शहर के विकास में अपना हर संभव योगदान देने के संकल्प लिए। एचआर रिसोर्ट पर आयोजित इस बैठक में वर्ष 2023 को विदाई एवं 2024 की अगवानी पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष बिंदिया-राकेश मेहता, सचिव राहुल-कविता गिरिया एवं मनीष-संगीता वया ने बताया कि करीब चार घंटे चली इस बैठक को फैशन फिएस्टा ईव के रूप में अंजाम दिया गया। सभा को नवीन अध्यक्ष विकास-तारिका हुंडिया एवं ग्रुप के सभी पूर्व अध्यक्षों ने संयोजित किया। बैठक के दौरान फैशन शो, लाइव म्युजिक, डीजे, डांस आदि के साथ मधुर व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ लिया। प्रचार सचिव स्वप्निल संचेती ने बताया कि इस शानदार सभा के बाद नववर्ष के लिए ग्रुप में 40 नए सदस्य जुड़े हैं, जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। बैठक में फैशन फिएस्टा ईव के तहत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रंगारंग कार्यक्रम पेश करते ग्रुप के सदस्य।
Source link