Clouds loomed over Sagar, rain occurred in Banda | सागर में बादल छाए, बंडा में हुई बारिश: 4 दिन बाद बढ़ेगी गर्मी; अप्रैल में गर्म हवाओं का असर देखने मिलेगा – Sagar News

सागर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा, दोपहर में बादलों के बीच धूप-छांव का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ग्रामीण इलाकों में भी बाद
.
दोपहर के समय बंडा में अचानक करीब पांच, दस मिनट बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
किसानों की चिंता बड़ी अचानक से बदले इस मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में चना, मसूर, गेहूं समेत अन्य फसलें लगी हुई हैं, कुछ किसानों ने फसलों की कटाई शुरू कर दी है। ऐसे में यदि बारिश होती है तो फसलों को नुकसान हो सकता है।
सागर में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चलीं।
25 मार्च से बढ़ेगी गर्मी मौसम विभाग के अनुसार, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने के कारण इन दिनों मौसम में बदलाव आया है। एक टर्फ भी गुजर रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। जिसके असर से सागर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ है। 22 मार्च तक मौसम बदला रहेगा। इसके बाद पूर्वी हिस्से के पारे में गिरावट होगी। 25 मार्च से पूरे प्रदेश में गर्म का असर बढ़ेगा।
अप्रैल-मई में रहेगा गर्म हवाओं का असर मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है, अगले चार महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल, मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है।
Source link