देश/विदेश

दिल्‍ली में आने वाला है बड़ा संकट, 15 दिन काफी अहम, आतिशी सरकार के मंत्री ने खुद दी चेतावनी – big crisis imminent national capital environment minister gopal rai warning 15 day important air pollution

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने से एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति में सुधार आया है. इसके बावजूद AQI का लेवल 200 के ऊपर बना हुआ है. कुछ दिनों एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 400 के आंकड़े को छू लिया था. इसके बाद मौसम में बदलाव और हवा की रफ्तार सामान्‍य से ज्‍यादा होने की वजह से प्रदूषण की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा है. दिल्‍ली की आतिशी सरकार ने कहा कि एयर पॉल्‍यूशन के लिहाज से अगले 15 दिन काफी महत्‍वपूर्ण होने वाले हैं. बता दें कि शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ड्रोन के जरिये वायु प्रदूषण की निगरानी करने के पायलट प्रोजेक्‍ट की शुरुआत की थी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नॉर्थ इंडिया में एयर पॉल्‍यूशन से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए अगले 15 दिनों को महत्वपूर्ण बताया. शनिवार को केंद्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में गोपाल राय शामिल हुए. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र यादव के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्री भी मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में हवा की बिगड़ती सेहत का आकलन करना और उसका समाधान करना था.

दिल्‍ली में बदल सकती है ऑफिस टाइमिंग, आतिशी सरकार की बड़ी तैयारी, दिवाली पर बढ़ेगी मुसीबत

आतिशी के मंत्री की चिंता
गोपाल राय ने इस साल की बैठक में देरी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पिछले साल अगस्त में इसी तरह की बैठक हुई थी, जिससे हमें रणनीति बनाने के लिए अधिक समय मिला था. उन्‍होंने कहा, ‘इस साल की बैठक अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हुई. अगर यह तीन महीने पहले आयोजित की गई होती तो हम प्रदूषण की समस्या से अधिक प्रभावी ढंग से निपट सकते थे.’ गोपाल राय के अनुसार, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. इस साल केवल 1,500 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2022 में लगभग 5,000 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जो क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता के लिए बड़ा जोखिम है.

15 दिन अहम
गोपाल राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि एयर पॉल्‍यूशन के लिहाज से अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली मौसमी हवाएं पॉल्‍यूटेंट्स (प्रदूषण फैलाने वाले एलिमेंट) को दिल्ली और आसपास के इलाकों में ले जा सकती हैं, जिससे प्रदूषण का संकट और बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि हालांकि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन दिवाली के बाद का समय महत्वपूर्ण होगा. गोपाल राय ने केंद्र और राज्य से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में अधिक से अधिक प्रयास करें, ताकि सर्दियां आने से पहले प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाया जा सके.

Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!