मध्यप्रदेश

Rotary Club of Vinayakam organized in Indore | गरीब बस्ती में विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षक का सम्मान

डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर विनायकम द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गरीब बस्ती में रहने वाले हिंदी, अंग्रेजी और समाजशास्त्र में एम.ए. करने वाले शिक्षक को शॉल और शील्ड देकर सम्मान किया गया। सम्मान पाकर शिक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाता हूं, साथ ही कैरियर गाइडेंस भी करता हूं। अपनी खुद की जीविका साइकल की सीट कवर बनाकर चलाता हूं। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ. जाजोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जगत के रियल हीरो सम्मान कर रोटरी अंतरराष्ट्रीय गौरव की अनुभूति कर रहा है। ऐसे गुरुवर को हम सब श्रद्धा से नमन करते हैं। इसके बावजूद इस भागमभाग भरी जिंदगी में आज भी कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो पूरे समाज को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। विद्यालय परिसर में ही शाम के वक्त गरीब बच्चों को नि:शुल्क ज्ञान बांटने के कार्य में अनवरत लगे हुए हैं। इतना ही नहीं भोर पहर अभिभावकों के घरों में दस्तक देकर बच्चे के बालकों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा का महत्व बताना उनकी दैनिक दिनचर्या बन गई है। इस अवसर पर रोटरी के दो-तीन नए सदस्य भी बनाए गए। मंडल अधिकारी रो.अक्षत गुप्ता ने पिन लगा कर रोटरी की मेंबर शिप दी। इस आयोजन में सभी वरिष्ठ रोटेरियन, रो.योगेश जिंदल, रो.राजकुमार हांडा, रो. जयनारायण खत्री, रो. नितिन जैन, और नए साथी हरीश खत्री, अमितेश वर्मा आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया गया। आभार क्लब सचिव रो. आकाश अग्रवाल ने माना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!