विदेश मंत्री जयशंकर ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘चीनी एंबेसडर से अपनी खबर के लिए नहीं पूछता’

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने बिना नाम लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने भारत की धरती पर चीन (China) के सैनिकों के कब्जे से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा, ‘अगर किसी जमीन की बात करते हैं तो ये जमीन 1962 में चीन ने कब्जा किया था, विपक्ष आपको बताते नहीं हैं, वे ऐसे दिखाएंगे ये कल परसो हुआ है.’
विदेश मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया. एस. जयशंकर ने राहुल गांधी और चीन के राजदूत के कथित संपर्क के मुद्दे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘अगर मेरी सोच में कमी है तो मैं अपनी फौज या इंटेलिजेंस से बात करूंगा. मैं चीनी एंबेसडर को बुलाकर अपनी खबर के लिए नहीं पूछता.’
ऑस्ट्रिया दौरे पर विदेश मंत्री ने दिया था बड़ा बयान
ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारत से आतंकवाद का एपीसेंटर बहुत ही ज्यादा नजदीक है. पाकिस्तान वही देश है जिसने मुंबई शहर पर हमला किया. होटलों और विदेशी पर्यटकों पर हमले किए. हर दिन सीमा पार आतंकवादी भेजता है. उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा रूख पेश करते हुए कहा था कि अगर मैं चाहता तो आतंकवाद के इस केंद्र यानी एपीसेंटर शब्द की तुलना में और ज्यादा कठोर शब्दों का उपयोग कर सकता था. हमारे साथ जो हो रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए एपीसेंटर एक बहुत ही डिप्लोमेटिक वर्ड है.
अगर किसी ज़मीन की बात करते हैं तो ये ज़मीन 1962 में चीन ने कब्ज़ा किया था, वे(विपक्ष) आपको बताते नहीं हैं, वे ऐसे दिखाएंगे ये कल परसो हुआ है…अगर मेरी सोच में कमी है तो मैं अपनी फौज़ या इंटेलिजेंस से बात करूंगा। मैं चीनी एंबेसडर को बुलाकर अपनी खबर के लिए नहीं पूछता: विदेश मंत्री pic.twitter.com/yUNOOEQ89D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China india, India china face off at border, India pakistan, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 19:49 IST