श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, 30 विद्यार्थियो का चयन

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन दिनाँक 29/12/22 किया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग व कम्प्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन विभाग के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कैंपस प्लेसमेंट के लिये आये बजाज केपीटल इंस्योरेंश लिमिटेड श्री संजय पाठक (जोनल मैनेजर) एवं श्री अतुल मित्तल (रीजनल एच.आर.) द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर उनका चयन किया गया।

साक्षात्कार में विभिन्न विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियो का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियो को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. ब्रजेंद सिंह गौतम,उप कुलपति श्री गिरीश त्रिपाठी तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह जी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के समन्वयक कु. प्रिंसी पाठक, कु. प्रतीक्षा तिवारी एवम् सुदर्शन बबेले रहे।