मध्यप्रदेश

Children recited multiplication tables to the commissioner | कमिश्नर को बच्चों ने सुनाया पहाड़ा: रीवा संभागीय कमिश्नर ने माध्यमिक विद्यालय गुलहरिया का किया निरीक्षण – Singrauli News

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जमोद और आईजी एमएस सिकरवार ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय सिंगरौली जिले के भ्रमण के दौरान तहसील चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुलहरिया का निरीक्षण किया।

.

कमिश्नर ने शिक्षकों और छात्रों से पठन पठान की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पाठ वाचन कराया। बच्चों ने संभागीय कमिश्नर को पहाड़ा सुनाया। उन्होंने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए।

विद्यालय परिसर में स्व सहायता समूह से मध्याह्न भोजन तैयार किया जा रहा था। संभागीय कमिश्नर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से मध्याह्न भोजन के प्रति दिवस के मीनू सहित खाद्यान आपूर्ति और वितरण की जानकारी ली।

कमिश्नर ने प्रधानाध्यपक को निर्देश दिए कि विद्यालय के दिवाल में प्रति दिवस बच्चों को दिए जाने वाले मीनू को अंकित कराए। उन्होंने मीनू के आधार पर ही प्रति दिवस बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन वितरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ने चितरंगी क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी से राजस्व महाअभियान के प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रति दिवस लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराए।

भ्रमण के दौरान कमिश्नर और आईजी ने संयुक्त रूप से चितरंगी थाने का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, एसडीओपी मोरवा केके पांडेय, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, सरिका परस्ते और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!