Celebrated the birth anniversary of Acharya Vidyasagar | आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया: जैन मंदिरों में हुई विशेष पूजन, भजनों पर नाचे भक्त – Vidisha News

आचार्य विद्यासागर के अवतरण दिवस पर मंदिर में हुए कार्यक्रम
विदिशा में गुरुवार को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज व नवाचार्यश्री 108 समय सागर जी महाराज का अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जैन मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन की गई।
.
निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज के संघ के सानिध्य में शीतलधाम में आचार्य श्री का अवतरण दिवस जैन समाज ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर अभिषेक शांति धारा आचार्य श्री विद्यासागर की पूजन की, जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भजन गीतों पर नाचते गाते अर्घ्य समर्पित किए। वहीं, शांति विधान का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जैन समाज के लोगों ने बताया कि शरद पूर्णिमा का दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आज संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज व नवाचार्यश्री 108 समय सागर जी महाराज का अवतरण दिवस है, हम उनका अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से मना रहे है I मंदिर में विशेष पूजन अर्चन की जा रही है। शाम को शीतल धाम में आचार्य श्री की महाआरती का आयोजन किया गया है, 1100 दीपक से आरती की जाएगी। इस मौके पर भक्तांबर जी के पाठ का आयोजन भी किया गया है।
अवतरण दिवस पर हुए कार्यक्रम की तस्वीरें-

महिलाओं ने की आरती

आचार्य विद्यासागर जी का अतवरण दिवस मनाया

बड़ी संख्या में शामिल हुए जैन समाज के लोग
Source link