कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंका

पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश।
बेंगलुरु: इस वक्त की बड़ी खबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आ रही है। यहां बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि उनकी पत्नी ने ही चाकू घोंपकर उनकी हत्या की है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में उनका शव बरामद हुआ है। घटना के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं, जो कि घर के लिविंग रूम में थीं। पत्नी ने ही कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
खून से लतपथ हालत में मिला शव
दरअसल, कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव बेंगलुरु स्थिति उनके आवास में खून से लतपथ हालत में मिला है। पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में परिवार के साथ रह रहे थे। रविवार की दोपहर का उनका शव उनके आवास में मिला है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच करने पर पता चला कि उनकी हत्या की गई है।
पत्नी पर हत्या की आशंका
पुलिस को संदेह है कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने की है, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके शव पर चोट के निशान भी मिले हैं।
बिहार के मूल निवासी थे ओमप्रकाश
बता दें कि साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें-
सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात
UP: गेहूं काटने गए किसानों को खेत में मिला ट्रॉली बैग, खोलकर देखा तो मिला युवक का शव; मचा हड़कंप