Female Patwaris applied henna on their hands | विरोध जताकर 2800 ग्रेड पे की मांग दोहराई, 10 दिन से जारी है कलमबंद हड़ताल

बैतूल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिछले 10 दिन से अपनी पांच सूत्री मांगों के लिए कलमबंद हड़ताल कर रहे पटवारियों में शामिल महिलाकर्मियों ने आज अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को हाथों पर मेहंदी के रूप में लगाकर सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग की है।
कलेक्ट्रेट के पास धरना स्थल पर बैठी महिला पटवारियों ने यहां मेहंदी भिगोई और एक दूसरे को अपनी मांग के समर्थन वाले स्लोगन लिखी मेंहदी लगाई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 28 अगस्त से अपने बस्ते सौंपकर उन्होंने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि पूरे प्रदेश में 19 हजार पटवारी हड़ताल पर है।
यह है पटवारियों की मांग
1. समान कार्य समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को राजस्व निरीक्षक के समान पे-ग्रेड 2800 दिया जाए।
2. पद के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जाए।
3. राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदो को पटवारियों को पदोन्नति कर भरे जाए।
4. गृह भाड़ा भत्ता ( अन्य कर्मचारियों के अनुसार वेतन का निर्धारित प्रतिशत), अतिरिक्त हल्के का भत्ता (10000 रुपये), यात्रा भत्ता (3000 रुपये) अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता (5000 रुपये) मोबाइल एवं डाटा भत्ता (1000 रुपये) एवं कार्यालय भत्ता (2000 रुपए) दिया जाए।
5. पटवारियों को उनके कार्य के लिए संसाधन (मोबाईल और ई.टी.एस. मशीन, रोवर मशीन) उपलब्ध कराई जाए।


Source link