छतरपुर। जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को जिलेभर के राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
हड़ताल कर रहे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों को छोड़कर अब वे किसी भी प्रकार का राजस्व कार्य नहीं करेंगे। तहसीलदार आलोक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हड़ताल मप्र कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की छतरपुर इकाई के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों को अलग-अलग करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है। कुछ अधिकारियों को केवल न्यायिक तो कुछ को गैर न्यायिक कार्यों तक सीमित किया जा रहा है, जिससे अधिकारियों में असंतोष व्याप्त है। इस अवसर पर तहसीलदार अभिनव शर्मा, आलोक जैन, आदित्य सोनकिया सहित जिले के अन्य तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संघ के निर्देशानुसार आगामी दिनों में हड़ताल को जारी रखा जाएगा और नियमित कार्यों से दूरी बनाई जाएगी।



