छतरपुर। जिला महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी दिनेश दीक्षित ने बताया कि छतरपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 43 पद एवं सहायिकाओं के 322 पद रिक्त हैं। इन पद के विरुद्ध में जिले भर में अंागनबाड़ी सहायिका के लिए 8407 एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2161 आवेदन ऑनलाइन आए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 10468 आवेदन प्राप्त हुए हैं सभी परियोजनाओं में इन आवेदनों स्कूटनी का कार्य तेजी से चल रहा है। जिलापंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष की जा रही है और 15 दिवस के अंदर इनकी अंतरिम सूची जारी कर दी जाएगी। गौरतलब हो कि जिले में काफी समय से आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के पद रिक्त थे। महिला बाल विकास के द्वारा इन पदों के लिए भर्ती की जा रही है जिसके लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ की जाएगी।



