Home एक्सक्लूसिव MP के 264 स्कूलों पर मर्जर का ताला लगने जा रहा: 25...

MP के 264 स्कूलों पर मर्जर का ताला लगने जा रहा: 25 हजार बच्चों का बदलेगा स्कूल; छतरपुर के 23, सूची में देखें नाम…

19
0

MP के 264 स्कूलों पर मर्जर का ताला लगने जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने उन स्कूलों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें 27 नये सांदीपनि विद्यालयों में मिलाया जाएगा। इस प्रक्रिया से कुल 25 हजार विद्यार्थी प्रभावित होंगे। ऐसे विद्यार्थियों का नामांकन अपने पुराने स्कूल से हटाकर तय सांदीपनि स्कूल में कराया जाएगा। नीमच के 25, छतरपुर के 23, ग्वालियर के 19, निवाड़ी व बैतूल के 18, सीहोर के 13, मुरैना के 10, उज्जैन के आठ स्कूल मर्जर सूची में शामिल हैं।

बालाघाट जिले के स्कूल सबसे अधिक प्रभावित

डीपीआइ ने सभी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मर्ज होने वाले स्कूलों की सूची भेजकर प्रक्रिया पूरी कराने को कहा है। इस प्रक्रिया में आदिवासी बहुल बालाघाट जिले के स्कूल सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

बालाघाट के 62 स्कूलों को केवल तीन सांदीपनि विद्यालयों में मिला दिया जाएगा।

मंदसौर के 36 स्कूलों के विद्यार्थी सांदीपनि में पढ़ेंगे।

नीमच के 25, छतरपुर के 23, ग्वालियर के 19, निवाड़ी व बैतूल के 18, सीहोर के 13, मुरैना के 10, उज्जैन के आठ स्कूल मर्जर सूची में शामिल हैं।

भोपाल के एक कमला नेहरू सांदीपनि स्कूल में 13 स्कूलों के 1130 बच्चे शिफ्ट होंगे।

इसमें कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर 10 या 12 बच्चे ही अध्ययनरत थे।

वहीं कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 120 से 250 तक है।

कन्या विद्यालय में लड़कों का स्कूल

भोपाल के जिस सांदीपनि विद्यालय में 13 स्कूलों के विद्यार्थियों का प्रवेश दिलाने का आदेश हुआ है वह कन्या विद्यालय है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन दुविधा में है। भोपाल डीईओ एनके अहिरवार का कहना है कि कन्या स्कूल में बालकों को शिफ्ट किया जाएगा या नहीं। इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं।

ये 13 स्कूल कमला नेहरू में होंगे मर्ज

स्कूल का नाम – विद्यार्थियों की संख्या

शासकीय माध्यमिक स्कूल दीपशिखा- 195

शासकीय प्राथमिक स्कूल प्रेमपुरा- 10

शासकीय प्राथमिक स्कूल रोशनपुरा- 56

शासकीय प्राथमिक स्कूल हर्षवर्धन नगर- 93

शासकीय प्राथमिक स्कूल आंबेडकर नगर- 20

शासकीय माध्यमिक स्कूल एमएसिटी- 118

शासकीय प्राथमिक स्कूल पत्रकार भवन- 18

शासकीय माध्यमिक गांधी बाल मंदिर- 86

शासकीय प्राथमिक स्कूल पुलिस लाइन- 13

शासकीय माध्यमिक स्कूल भीमनगर- 245

शासकीय माध्यमिक स्कूल राजभवन- 155

शासकीय प्राथमिक स्कूल नया बसेरा- 104

शासकीय प्राथमिक स्कूल बरखेड़ी कला-17

अधिकारियों ने क्या कहा?

अपर संचालक डीपीआइ रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में सांदीपनि विद्यालय का नया भवन तैयार है, उनके पांच किमी के दायरे में स्थित कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों को उनमें मिलाया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारियों को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here