छतरपुर। पवित्र श्रावण माह में क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना लेकर हर वर्ष निकाली जाने वाली बुंदेलखंडी कांवड़ा यात्रा के दसवें संस्करण का रविवार को छतरपुर के रामचरितमानस मैदान से शुभारंभ हुआ। सुबह 10 बजे से ही भक्तों का एकत्रीकरण होने लगा था। दोपहर करीब 1 बजे कांवड़ पूजन के साथ यात्रा गंतव्य की ओर रवाना हुई। बुंदेलखंडी कांवड़ यात्रा के आयोजक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि यह आयोजन राजनैतिक नहीं है, इसी कारण से हर तबके के लोग इसमें शामिल होने पहुंचे हैं।

श्री सिंह ने बताया कि यात्रा सावन माह के अंतिम सोमवार को जटाशंकर धाम पहुंचेगी, जहां जलाभिषेक और शिवार्चन किया जाएगा। यात्रा प्रारंभ होने के पश्चात शहर में जगह-जगह सभी भक्तों का शहरवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। छतरपुर शहर के अलावा रास्ते के दर्जनों गांवों में भी लोगों ने पुष्पवर्षा और स्वलपाहार कराकर यात्रा का स्वागत किया। आपात स्थिति और पदयात्रियों की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस वाहनों को तैनात रखा गया।

वहीं प्रशासन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर टीमें तैनात रखीं। गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा चौक बाजार, महल तिराहा, छत्रसाल चौक, मोटे के महावीर मंदिर, बिजावर नाका, पराचौकी, चौका, मातगुवां होते हुए यात्रा पहले दिन ग्राम हटवाहा-नयागांव पहुंची, जहां सभी ने रात्रि विश्राम किया। आज प्रात:काल यात्रा यहां से जटाशंकर धाम के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं।




