Home मध्यप्रदेश ABVP opposes the ban on Tilak-Kalava in Betul | बैतूल में तिलक-कलावा...

ABVP opposes the ban on Tilak-Kalava in Betul | बैतूल में तिलक-कलावा पर रोक लगाने पर ABVP का विरोध: LFS स्कूल पर हिंदू विरोधी होने का आरोप; प्रिंसिपल से मिलने की मांग, पुलिस तैनात – Betul News

41
0

[ad_1]

शिक्षकों-कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की स्थिति बनी; एसडीओपी और टीआई मौके पर पहुंचे।

बैतूल में लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ईसाई मशीनरी द्वारा संचालित स्कूल प्रशासन पर छात्रों को तिलक लगाने और कलावा बांधने से रोकने का आरोप लग

.

प्रदर्शनकारी स्कूल के मुख्य गेट से अंदर गलियारे तक पहुंच गए। वहां धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं की स्कूल के शिक्षक ए.के. भट्ट और खेल शिक्षक रानू वर्मा से तीखी बहस हुई। कार्यकर्ता स्कूल के प्रिंसिपल को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

एसडीओपी और टीआई मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल की जगह शिक्षक भट्ट ही चर्चा करते रहे। इससे कार्यकर्ता और ज्यादा नाराज हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीओपी सुनील लाटा और टीआई सर्विंद धुर्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश देने का प्रयास किया।

एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल के गलियारे तक पहुंचे।

एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल के गलियारे तक पहुंचे।

शिक्षकों-कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हाथापाई की स्थिति बनी लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इस दौरान शिक्षकों और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हाथापाई की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी से बड़ा टकराव टल गया।

‘हिंदू विरोधी स्कूल पर ताला लगवा देंगे’ विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्रों की धार्मिक आस्था से जुड़ी परंपराओं पर रोक लगाना गलत है। उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन स्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। कार्यकर्ता स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हिंदू विरोधी स्कूल ऐसे ही चलता रहा तो यहां ताला लगवा देंगे। साथ ही ये भी कहा कि आज 50 लोग आंदोलन करने पहुंचे हैं कल 5 हजार आएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here