[ad_1]

मंगलवार शाम एसडीएम कामनी ठाकुर ने छिंदवाड़ा जिले के झिरपा स्थित मूंग खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि केंद्र में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा नहीं है। साथ ही पीने के पानी की समुचित व्यवस्था भी नहीं मिली। इस पर एसडीएम ने खरीदी केंद्र के प्रबंधक मुनीम पटेल को फटकार लगाते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। किसानों से 1.2 किलो अधिक तुलाई की जा रही थी मूंग
निरीक्षण के दौरान कुछ किसानों ने शिकायत की कि केंद्र पर तय मानक से ज्यादा वजन तौला जा रहा है। इस पर एसडीएम ने मौके पर ही उपार्जित मूंग का वजन कराया। जांच में सामने आया कि प्रति कुंतल 1.200 किलो अधिक तौल हो रही थी, यानी 50.580 किलो की जगह 51 किलो प्रति कुंतल लिया जा रहा था। इस गड़बड़ी पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल पंचनामा बनवाकर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी। जिनकी अंतिम तिथि निकट है, उनका पहले करें उपार्जन
निरीक्षण के अंत में एसडीएम कामनी ठाकुर ने खरीदी केंद्र प्रभारी रवि नुनारिया और प्रबंधक मुनीम पटेल को निर्देश दिए कि जिन किसानों की उपार्जन की अंतिम तिथि नजदीक है, उनका मूंग प्राथमिकता से खरीदा जाए ताकि समय रहते उनका अनाज केंद्र पर जमा हो सके। निरीक्षण में जनप्रतिनिधि और तहसील अमला भी रहा मौजूद
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार प्रकाश परते और जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी केंद्र पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसकी सख्ती से निगरानी की जाए।
[ad_2]
Source link

