Home मध्यप्रदेश 6 gates of Mohanpura Dam opened in Rajgarh | राजगढ़ में मोहनपुरा...

6 gates of Mohanpura Dam opened in Rajgarh | राजगढ़ में मोहनपुरा डेम के 6 गेट खोले: नेवज नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ के मोहनपुरा डेम के 17 गेटों में से 6 गेट मंगलवार शाम 5 बजे खोल दिए गए। इन गेटों को आधे-आधे मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण डेम का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

.

मोहनपुरा डेम के 6 गेटों 855.378 क्यूमेक पानी की निकासी हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगर जिले में तेज बारिश जारी रही तो डेम के और गेट भी खोले जा सकते हैं।

डेम से पानी छोड़े जाने के कारण नेवज नदी उफान पर आ गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से गेट खोलने से पहले ही आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय निवासियों को नदी के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here