Home मध्यप्रदेश Union Minister said- the level of education has improved in rural areas...

Union Minister said- the level of education has improved in rural areas | केंद्रीय मंत्री बोले- ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधरा: डिंडौरी के संदीपनी विद्यालय परिसर में छात्रावास का धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअली भूमिपूजन किया – Dindori News

13
0

[ad_1]

भूमिपूजन के दौरान मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी।

डिंडौरी विकासखंड के नरिया गांव में निर्माणाधीन संदीपनी विद्यालय परिसर में मंगलवार को छात्रावास का वर्चुअल भूमिपूजन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत 50-50 सीटर बालक और बालिका छात्रावास बनाया गया है।

.

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 5 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षा का स्तर सुधरा है। गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगार आधारित शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।

शिक्षित युवा भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं

प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक देश के सभी शिक्षण संस्थान उत्कृष्ट बनें। उनका उद्देश्य है कि देश का युवा रोजगार आधारित शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षित युवा ही भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली छात्र।

भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली छात्र।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह, जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर, कलेक्टर नेहा मारव्या, सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव और डीपीसी राघवेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी इमारतें बन रही हैं और शिक्षकीय स्टाफ की संख्या बढ़ रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

विद्यालय के प्राचार्य वंश बहोर द्विवेदी ने बताया कि निर्माणाधीन परिसर में बालक और बालिकाओं के लिए छात्रावास प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। ये छात्रावास विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए हैं। इन छात्रावासों का निर्माण 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इससे गरीब बच्चे भी परिसर में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here