[ad_1]
नगर निगम की टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगह रिमूवल की कार्रवाई की। टीम ने दो जर्जर मकानों को जमींदोज किया। बता दें कि नगर निगम द्वारा बारिश को देखते हुए जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जेल रोड इलाके और सदर बाजार में ये
.

जेल रोड इलाके में नगर निगम ने की कार्रवाई।
नगर निगम रिमूवल टीम जेल रोड क्षेत्र में पहुंची। यहां हेमंत चिंतामण पाठक के जर्जर मकान को तोड़ा गया। अमले ने मकान तोड़ने से पहले क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद करा दी। इसके बाद पोकलेन मशीन से जर्जर मकान को ढहाया गया। इस कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी अश्विनी जनवदे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे सहित नगर निगम की टीम व पुलिस का अमला मौजूद रहा।

सदर बाजार इलाके में नगर निगम ने की जर्जर मकान को हटाने की कार्रवाई।
इसके बाद टीम सदर बाजार इलाके में जेसीबी मशीन के साथ पहुंची। यहां भी एक जर्जर मकान को जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई से पहले टीम ने आवाजाही बंद कर दी थी। बता दें कि नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम शहर में खतरनाक व जर्जर भवनों को हटा रहा है।
[ad_2]
Source link



