[ad_1]

छिंदवाड़ा शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोलगंज इलाके का है, जहां सोमवार को दो शातिर युवतियों ने जनरल स्टोर्स के संचालक को बातों में उलझाकर बड़ी ही चालाकी से दुकान से सामान पार कर दिया। पूरी घटना दुकान में
.
घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही राजकुमार काबरा ने अपनी दुकान ‘काबरा जनरल स्टोर्स’ खोली, उसी समय दो युवतियां दुकान में दाखिल हुईं। उनमें से एक युवती ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था, जबकि दूसरी पीछे खड़ी रही।
जैसे ही दुकानदार ने दुकान खोलना शुरू किया, युवतियों में से एक ने बातों में उलझाकर उनका ध्यान भटका दिया और दूसरी ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान में रखे एक डब्बे को चुपचाप अपने बैग में रख लिया। कुछ ही सेकेंड में दोनों युवतियां दुकान से बाहर निकल गईं।
शाम को चेक किया सामान, तब चला पता दोपहर की भागदौड़ के बाद जब दुकानदार ने शाम को स्टॉक चेक किया, तो उन्हें डब्बे की कमी महसूस हुई। शक होने पर उन्होंने दुकान के CCTV फुटेज चेक किए तो पूरा मामला साफ हो गया। उन्होंने तत्काल कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
CCTV फुटेज में कैद हुईं फुटेज में युवतियों की गतिविधियां और चेहरा (एक का चेहरा ढका हुआ है) साफ तौर पर नजर आ रहा है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही युवतियों की तलाश कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद CCTV फुटेज के आधार पर दोनों युवतियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही अन्य दुकानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि यह गिरोह कहीं और वारदात न कर सके।
[ad_2]
Source link



