Home मध्यप्रदेश MP Evening Bulletin News Update; Vijay Shah Vs Sophia Qureshi | Bhopal...

MP Evening Bulletin News Update; Vijay Shah Vs Sophia Qureshi | Bhopal | MP इवनिंग बुलेटिन: मंत्री शाह को फिर फटकार, कलेक्टर की कार से भिड़ा डंपर, पुलिस गाड़ी में अजगर, 25 जिले तरबतर; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

15
0

[ad_1]

MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का दौर, राजगढ़ में बाढ़ जैसे हालात एमपी के कई जिलों में मूसलाधार तो कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर जिलों में भी पानी गिरा है। लगातार बारिश से नर्मदा समेत प्रदेश की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। पूरी खबर पढ़ें..

2. ऑनलाइन माफी पर विजय शाह को फटकार, SC ने माफी को निष्ठाहीन कहा सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर मंत्री विजय शाह की ऑनलाइन माफी पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने विजय शाह की सार्वजनिक रूप से मांगी माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया। यह देखते हुए कि माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की। पूरी खबर पढ़ें..

3. खिलौने वाले गिरगिट लेकर आए कांग्रेस विधायक, OBC आरक्षण पर प्रदर्शन एमपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और खिलौने वाले गिरगिट लेकर पहुंचे। आरोप लगाया कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण नहीं देना चाहती है। वह बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। पूरी खबर पढ़ें..

4. भगवान महाकाल की सवारी निकली, 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सावन के तीसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर समेत प्रदेश के शिवालयों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे रहे। उज्जैन के महाकाल मंदिर में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। विनायक चतुर्थी होने के कारण भगवान महाकाल का गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया । शाम को भगवान महाकाल की सवारी निकाली। जिसमें लाखों भक्त शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें..

5. पुलिस की जीप में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, गाड़ी रोकते ही बाहर निकला मंदसौर के भानपुरा में भारी बारिश के बीच पुलिस की गाड़ी में एक अजगर घुस गया। वाकया रविवार-सोमवार की दरमियानी रात का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, डायल 100 की गाड़ी नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान अजगर गाड़ी में घुस गया। ड्राइवर को पता चला, उसने गाड़ी रोक दी। जिसके बाद अजगर बाहर निकला। पूरी खबर पढ़ें..

6. सतना में देश का सबसे गरीब आदमी, सालाना शून्य आय का प्रमाण पत्र बना सतना में देश का सबसे गरीब आदमी मिला है। उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के रहने वाले संदीप कुमार नामदेव की वार्षिक आय शून्य है। तहसीलदार ने इसका प्रमाण पत्र भी बनाकर दिया। हालांकि मामले में अधिकारियों का कहना है कि ये गलती से हुआ। त्रुटि मिलने पर 7 अप्रैल 2025 को जारी इस प्रमाण पत्र को 20 जुलाई को निरस्त कर दिया। पूरी खबर पढ़ें..

7. कलेक्टर की गाड़ी को बेकाबू डंपर ने टक्कर मारी, डिवाइडर पर चढ़ी कार

झाबुआ जिले में सोमवार सुबह करीब 10 बजे कलेक्टर की गाड़ी को एक बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय गाड़ी में कलेक्टर नेहा मीणा मौजूद थीं। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। वहीं आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना तब हुई जब कलेक्टर की गाड़ी बंगले से बाहर आ रही थी। तभी तेजी रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी। पूरी खबर पढ़ें..

8. चाकू से गोदकर दो युवकों की हत्या, एक की हालत गंभीर, दोनों आरोपी फरार कटनी में रविवार (27 जुलाई) देर रात करीब 1 बजे चाकू से गोदकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। बदमाशों के हमले में एक युवक घायल है, जिसकी हालत गंभीर है। ये वारदात कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूर स्थित चौपाटी की है। पुलिस के अनुसार सागर और तातुली नाम के युवकों ने इन तीनों पर चाकू से हमला किया। दोनों अभी फरार हैं। पूरी खबर पढ़ें..

9. कांवड़ यात्रा में फैला करंट, 4 लोग घायल, बैंड की गाड़ी बिजली तार से टकराई रतलाम के जावरा के अर्जला गांव में सोमवार सुबह कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से तीन बच्चों सहित चार लोग झुलस गए। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब यात्रा गांव में भ्रमण कर रही थी। दरअसल, बैंड वाली गाड़ी बिजली के तार से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ है। दो घायलों को उपचार के बाद घर ले गए, दो को जावरा रेफर किया है। पूरी खबर पढ़ें..

10. मैहर की अंजना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर लहराया तिरंगा​​​​​​​ मैहर जिले के छोटे से गांव बेंदुरा कला की बेटी अंजना सिंह ने देश का नाम रोशन किया है। अंजना ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर/18,510 फीट) पर 27 जुलाई को सुबह 6 बजे सफलतापूर्वक चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराया। शिखर पर पहुंचकर अंजना ने राष्ट्रगान गाया। अंजना के पिता राजेश सिंह किसान हैं। पूरी खबर पढ़ें..

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here