Home मध्यप्रदेश Demand to open the lock of Vijay Mandir on Nag Panchami: Hindu...

Demand to open the lock of Vijay Mandir on Nag Panchami: Hindu organizations submitted a memorandum to the collector, sought permission to worship in the sanctum sanctorum | नागपंचमी पर विजय मंदिर का ताला खोलने की मांग: हिंदू संगठनों ने विदिशा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, गर्भगृह में पूजा की अनुमति चाही – Vidisha News

18
0

[ad_1]

विदिशा जिले के ऐतिहासिक विजय मंदिर (बीजा मंडल) के ताले नागपंचमी से पहले खोलने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। सोमवार को सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति, सकल हिंदू समाज और महिला मंडल के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी को ज्ञापन सौंपा।

.

ज्ञापन में मांग की गई है कि 29 जुलाई को नागपंचमी पर मंदिर का ताला खोला जाए। श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर पूजन करने की अनुमति दी जाए। पार्षद ज्योति जैन ने कहा कि विजय मंदिर आस्था का केंद्र है। हर वर्ष नागपंचमी पर श्रद्धालु सिर्फ ताले की पूजा कर लौट जाते हैं।

उन्होंने कहा, “इस बार ऐसा नहीं होगा। कम से कम 5 लोगों को गर्भगृह में प्रवेश देकर पूजा की अनुमति दी जाए।” सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने बताया कि मंदिर को लेकर अब कोई विवाद नहीं है। यह स्थल सूर्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि केवल नागपंचमी पर ही नहीं, भविष्य में भी श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजन का अधिकार मिलना चाहिए। हिंदू संगठनों की मांग है कि कम से कम नागपंचमी पर गर्भगृह में पूजा की अनुमति दी जाए।

प्रशासनिक स्तर पर मामले की संवेदनशीलता और एएसआई के नियमों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जाने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here