Home मध्यप्रदेश The mayor also targeted Congress leaders | महापौर बोले- रील बनाने से...

The mayor also targeted Congress leaders | महापौर बोले- रील बनाने से काम नहीं चलेगा: इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा – समस्याएं बताएं, जनता खुद करती है आकलन – Indore News

40
0

[ad_1]

कांग्रेस के विरोध पर महापौर की टिप्पणी।

इंदौर में जलभराव को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पलटवार किया है। बीजेपी कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे महापौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सिर्फ स्टंटबाजी कर रही है। अगर कोई असल

.

महापौर ने कहा, “केवल प्रदर्शन, दिखावा और रील बनाने से कुछ नहीं होगा। जनता सब देख रही है और उसका अपना आकलन होता है। जब बारिश होती है तो कुछ जगहों पर पानी एकत्रित होता है, लेकिन यदि वह एक दिन से ज्यादा रुका रहे तभी वह जल निकासी की समस्या मानी जाती है। ऐसे स्थान हमें बताएं, हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है।”

उन्होंने बताया कि नगर निगम हर वर्ष जलभराव वाले पॉइंट्स को चिह्नित कर सुधार कर रहा है। “हमने कभी नहीं कहा कि शहर से पूरी तरह जलभराव खत्म हो गया है, लेकिन हर साल समस्याग्रस्त स्थानों को कम किया जा रहा है। मधुमिलन चौराहे की स्थिति में भी सुधार किया गया है।”

ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बोले महापौर

महापौर ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा कि अब नागरिकों में जागरूकता आ रही है। “चाहे वह ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों से हो या नगर निगम और सड़क सुरक्षा समिति के प्रयासों से, लोग अब ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग हो रहे हैं। नो-पार्किंग में वाहन खड़ा न करना, निर्धारित स्थानों पर पार्किंग करना जैसी बातों को लेकर लोगों का व्यवहार बदल रहा है।”

उन्होंने कहा कि शहर में बनी मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग अब शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here