Home अजब गजब मॉडल से बनी अफसर….ग्लैमर की दुनिया छोड़ UPSC क्रैक कर रचा नया...

मॉडल से बनी अफसर….ग्लैमर की दुनिया छोड़ UPSC क्रैक कर रचा नया रिकॉर्ड, जानें तस्कीन खान की कहानी – Uttarakhand News

36
0

[ad_1]

Last Updated:

देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तस्कीन ने मुश्किल हालात और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हार नहीं मानी और अपने जज़्बे, मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की. आइए जानते है कौन है तस्कीन खान….

taskeen khan

ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल कायम करने वाली तस्कीन खान ने कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की.

taskeen

साल 2022 में तस्कीन खान ने यूपीएससी परीक्षा में 736वीं रैंक के साथ कामयाबी हासिल की थी. इसके अलावा तस्कीन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. वह मॉडलिंग में भी करियर में हाथ आजमा चुकी हैं. साल 2016-17 में तस्कीन खान मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीत चुकी हैं. वह मिस इंडिया बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनके पिता की रिटायरमेंट के बाद उनके लिए मुश्किलें शुरू हो गईं.

taskeen

तस्कीन खान ने साइंस स्ट्रीम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. वह पढ़ाई में शुरू से ही होनहार छात्रा रहीं. 10वीं और 12वीं दोनों में उनके 90% से ज्यादा अंक आए थे.

taskeen

तस्कीन खान एक प्रोफेशनल मॉडल रही हैं, जो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में बास्केटबॉल चैंपियन भी रहीं. साथ ही, वह राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रही हैं. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने एनआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास कर लिया था, लेकिन पिता के रिटायरमेंट के बाद इतनी बड़ी फीस देना आसान नहीं था.

Taskeen

इसके बाद तस्कीन का रुझान यूपीएससी की ओर हो गया. साल 2020 में उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग का मौका मिला, जिसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं. पिता की पेंशन बहुत कम थी, जिससे आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर थी. तमाम संघर्षों के बावजूद तस्कीन ने हार नहीं मानी और लगातार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने कामयाबी हासिल की.

taskeen

तस्कीन खान ने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. यूपीएससी की जानकारी उन्हें इंस्टाग्राम पर जुड़े एक फॉलोवर से मिली, जो खुद भी आईएएस की तैयारी कर रहा था. उसी फॉलोवर ने तस्कीन को इस परीक्षा के बारे में बताया और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया.

Taskeen

तस्कीन खान अपने परिवार के साथ मेरठ में रहती हैं. उनके पिता का नाम आफताब खान है, मां का नाम शाहीन खान है और उनकी एक छोटी बहन हैं जिनका नाम अलीजा खान है.

homebusiness

Success Story: मॉडल से अफसर बनी, UPSC में रच दिया इतिहास, जानें तस्कीन खान को

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here