Home मध्यप्रदेश 50 lakh stolen from a jeweler’s shop | ज्वेलर्स दुकान से 50...

50 lakh stolen from a jeweler’s shop | ज्वेलर्स दुकान से 50 लाख की चोरी: व्यापारी बोले- पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो करेंगे उग्र आंदोलन, 31 हजार का इनाम – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान में 26 जुलाई की रात हुई लाखों की चोरी से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। चोरी की घटना के दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिससे व्यापा

.

जिला व्यापार मंडल शिवपुरी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सक्रिय कार्रवाई की मांग की है।

सटर तोड़कर दुकान से उड़ाए सोना-चांदी और नकद जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात कोलारस के प्रतिष्ठित व्यवसायी गिरीश कुमार जैन की दुकान में हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का सटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 30 किलो चांदी, 350 ग्राम सोना तथा 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। कुल चोरी गए माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह दुकान मुख्य बाजार में स्थित है, इसके बावजूद चोर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

कार्रवाई न होने से व्यापार मंडल नाराज घटना के बाद व्यापारी वर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ‘पत्ते वाले’ और महामंत्री राकेश जैन ने इस विषय में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के दो दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

31 हजार रुपए इनाम, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि चोरी का खुलासा कराने वाले को ₹31 हजार का इनाम दिया जाएगा।

इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, और कलेक्टर शिवपुरी को भी भेजी गई है, ताकि उच्च स्तर पर मामले की गंभीरता को समझा जा सके और त्वरित कार्रवाई हो।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि मुख्य बाजार में स्थित दुकान में इस तरह की चोरी हो सकती है, तो छोटे दुकानदारों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब व्यापारी सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड और रात की निगरानी जैसे इंतजामों पर विचार कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here