Home मध्यप्रदेश Jailed Lahar MLA’s brother-in-law’s health deteriorated | रेप और धोखाधड़ी के आरोपी...

Jailed Lahar MLA’s brother-in-law’s health deteriorated | रेप और धोखाधड़ी के आरोपी की तबीयत बिगड़ी: लहार विधायक के साले को सांस लेने में दिक्कत, बीपी-शुगर रिपोर्ट भी नॉर्मल नहीं – Bhind News

35
0

[ad_1]

यह एम्बुलेंस में आरोपी का चेकअप किया गया।

भिंड जिला अस्पताल में रविवार को रेप और 197 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी सुधांशु द्विवेदी उर्फ भैय्याजी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। लहार विधायक अंबरीश शर्मा का साला सुधांशु मुंबई की जेल में बंद है और हाल ही में उसकी तबीयत को लेकर अदालत में रिपोर्ट

.

मेडिकल टीम में सिविल सर्जन डॉ. आरएन राजौरिया की अध्यक्षता में डॉ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. प्रतीक मिश्रा और डॉ. श्रीकांत शर्मा शामिल थे। जांच में सामने आया कि सुधांशु को सांस लेने में दिक्कत है, लंग्स में समस्या है और हार्ट से जुड़ी तकलीफ भी देखी गई। उसका वजन 100 किलो से अधिक है और उसे शारीरिक भारीपन के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी।

एम्बुलेंस से लाने-ले जाने में भी दी गई ऑक्सीजन रविवार दोपहर बाद आरोपी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। लाने और ले जाने दोनों दौरान उसे ऑक्सीजन दी गई। डॉक्टर्स ने बताया कि उसका बीपी हाई और शुगर लेवल कम मिला, जिससे वह थका हुआ और कमजोर दिखाई दिया। परिवार की ओर से मुंबई मेडिकल कॉलेज की पुरानी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसे परीक्षण के दौरान देखा गया।

आरोपी सुधांशु द्विवेदी।

आरोपी सुधांशु द्विवेदी।

पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल प्रक्रिया पूरी हुई मेडिकल जांच के दौरान जिला अस्पताल परिसर में लहार थाना पुलिस का बल तैनात रहा। आरोपी को कड़ी सुरक्षा में अस्पताल लाया गया और जांच के बाद वापस ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट देर शाम तैयार कर ली गई।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी सिविल सर्जन डॉ. आरएन राजौरिया ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच पूरी कर रिपोर्ट बना ली गई है। यह रिपोर्ट लहार सिविल अस्पताल के बीएमओ के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। अदालत अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की सुनवाई करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here