Home मध्यप्रदेश Even God Is Not Spared From Thieves: Five Temples In Amarpatan Were...

Even God Is Not Spared From Thieves: Five Temples In Amarpatan Were Robbed In One Night – Madhya Pradesh News

18
0

[ad_1]

आस्था को झकझोर देने वाली बड़ी घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक ही रात में अज्ञात चोरों ने पांच मंदिरों के ताले तोड़कर भगवान की मूर्ति सहित हजारों रुपये की धार्मिक सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात अमरपाटन थाना अंतर्गत ओबरा गांव में हुई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

चोरों ने जिन मंदिरों को निशाना बनाया उनमें प्रमुख रूप से शिव मंदिर शामिल है, जहां से शंकर भगवान की मूर्ति, चांदी और पीतल से बने दीपक, कलश और अन्य पूजन सामग्री चुरा ली गई। अन्य मंदिरों से भी दानपात्र में रखे नकद रुपये और कीमती सजावटी सामान गायब पाया गया। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिरों के टूटे हुए ताले और बिखरी हुई सामग्री देख सब हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें- लव-ड्रग्स जिहाद: यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो

घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध युवक को चोरी की कुछ सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गजब है भाई: महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है यह व्यक्ति, साल की आय तीन रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

गांव के लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि आस्था और धार्मिक भावना पर हमला है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य सुराग जुटाने में जुटी है। अमरपाटन पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here