Home मध्यप्रदेश Chhatarpur- Violent clash between two parties over land dispute- Fight over road...

Chhatarpur- Violent clash between two parties over land dispute- Fight over road in Parachowki village of Matgunwa, both the parties lodged complaint | छतरपुर में जमीन विवाद पर दो पक्षों में झड़प; VIDEO: रास्ते को लेकर मारपीट; क्रॉस एफआईआर दर्ज – Chhatarpur (MP) News

37
0

[ad_1]

छतरपुर के मातगुंवा थाना क्षेत्र के पराचौकी गांव में रविवार को जमीन और रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

.

विवाद आम रास्ते को बंद करने को लेकर शुरू हुआ। रेखा सिंह परमार ने आरोप लगाया कि बबलू यादव और रेखा यादव द्वारा आम रास्ते को जबरन बंद किया जा रहा था। विरोध करने पर यादव परिवार के करीब 30 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इनमें गणेश यादव, भगवानदास, नारायण, शिवप्रताप, राम प्रताप, कल्लू, कृष्णा, रेखा, विमला, वंदना, राजबाई और सिया शामिल थे।

महिला बोली- बेटी के साथ मारपीट हुई थी रेखा सिंह का कहना है कि उन्हें और उनकी बेटी परी सिंह को जमीन में गड्ढा खोदने से मना करने पर बुरी तरह पीटा गया। दूसरी ओर, यादव पक्ष की राजाबाई यादव ने बताया कि रेखा सिंह ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर तीन लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही मातगुंवा थाना प्रभारी अंकुर चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी को बुलाकर जमीन की माप कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि छत्रपाल परमार और भारत भूषण यादव के बीच जमीन विवाद था। नपाई में जमीन यादव पक्ष की निकली।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here