Home मध्यप्रदेश So far 21.68 inches of rain has fallen in Sehore | सीहोर...

So far 21.68 inches of rain has fallen in Sehore | सीहोर में अबतक 21.68 इंच बारिश: नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा; पुल-पुलियों पर एंट्री बंद, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई – Sehore News

37
0

[ad_1]

सीहोर जिले में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। इस दौरान जिले के आष्टा में सर्वाधिक 1.46 इंच, रहटी में 1.20 इंच, बुधनी में 0.98 इंच, जावर में 0.75 इंच, भेरूंदा में 0.39 इंच, सीहोर में 0.33 इंच, श्यामपुर में 0.30 इंच और इछावर में 0.04 इंच वर्षा

.

इस मानसून सीजन में 1 जून से अब तक जिले में कुल 21.69 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 19.10 इंच वर्षा हुई थी।

नर्मदा में बाढ़ का खतरा

लगातार हो रही भारी वर्षा के साथ बारना और तवा बांध के गेट खोलने तथा बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा बढ़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

कलेक्टर ने निचले क्षेत्रों में न जाने की अपील की

कलेक्टर बालागुरु के. ने नागरिकों से बाढ़ प्रभावित और जलभराव वाले निचले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

पुल-पुलियों पर लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी

इस दौरान जलमग्न पुल-पुलियों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पानी बह रहे पुल-पुलियों को पार न करने की सलाह दी गई है। अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गइ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here