Home मध्यप्रदेश Alert of heavy rain for next three days in Sheopur | श्योपुर...

Alert of heavy rain for next three days in Sheopur | श्योपुर में अगले तीन दिन तक तेज बारिश का अलर्ट: क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर,जिले में 1 जून से अब तक 34 इंच पानी गिरा – Sheopur News

42
0

[ad_1]

बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।

श्योपुर जिले में शनिवार रात से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी है। क्षेत्र में बारिश से मौसम साफ हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि लगातार बारिश के चलते जिले के कई नदी-नालों में उफान आ गया है। इससे जलभराव और बहा

.

जिले में अगले तीन दिन तक तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी पुल-पुलियों और रपटों पर चेतावनी संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों से नदी-नालों के पास जाने से बचने की अपील की गई है।

जिले में अब तक औसत 34.65 इंच बारिश दर्ज

जिले में आज कुल 182 मिमी वर्षा (7.1 इंच) दर्ज की गई है। इससे जिले का औसत वर्षा आंकड़ा 36.4 मिमी रहा है। 1 जून 2025 से अब तक 880 मिमी (34.65 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। यह पिछली साल की इसी अवधि में दर्ज 442 मिमी (17.40 इंच) औसत बारिश से लगभग दुगुनी है। जिले की औसत बारिश 822 मिलीमीटर (लगभग 32.36 इंच) है।

आपदा नियंत्रण दल अलर्ट मोड पर

लगातार हो रही बारिश से किसान खुश हैं। वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आपदा नियंत्रण दलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here