Home मध्यप्रदेश Weather: Heavy Rain In Ratlam Disrupts Life, Vehicle Washed Away In Culvert;...

Weather: Heavy Rain In Ratlam Disrupts Life, Vehicle Washed Away In Culvert; Elderly Woman Missing – Amar Ujala Hindi News Live

41
0

[ad_1]

रतलाम जिले में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। शनिवार सुबह से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर हैं और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर स्थित ग्राम धामनोद की मलेनी नदी की पुलिया पर दोपहर के समय तेज बहाव के बीच एक जुगाड़ वाहन चालक ने पुल पार करने की कोशिश की। बहते पानी में फंसने के बाद वाहन पुलिया से नीचे बह गया, लेकिन गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को समय रहते बाहर निकाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

 

नांदलेटा में बुजुर्ग महिला नाले में बही, तलाश जारी

उधर, पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम नांदलेटा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 70 वर्षीय गुलाबबाई पति हमीरनाथ, जो कालबेलिया बस्ती से गांव आई थी, वह वापसी के दौरान तेज बहाव वाले नाले में बह गई। घटना शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। महिला की तलाश में सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्रसिंह सिसौदिया, पुलिसकर्मी और ग्रामीण लगातार जुटे हैं, लेकिन शाम सात बजे तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था।

यह भी पढ़ें- Burhanpur News: बुरहानपुर में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

लगातार बारिश से जलभराव और आवागमन में बाधा

शहर और जिले के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से कई पुलियाओं और रपटों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर पुल-पुलियों को पार करने पर मजबूर हैं। इससे प्रशासनिक इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

जिले में अब तक 18 इंच से अधिक हुई बारिश

मौसम विभाग और जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में औसतन 18 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। सैलाना तहसील में सर्वाधिक 26 इंच, जबकि ताल तहसील में सबसे कम 6 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा जावरा में 19, आलोट में 14, पिपलौदा में 22, बाजना में 14, रतलाम में 18 और रावटी में करीब 25 इंच वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Bhopal: CPIM ने पुलिसकर्मियों को रामचरितमानस पाठ की सलाह पर जताई आपत्ति, कहा- यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here