[ad_1]

घटना की जानकारी देते पुलिस अफसर।
नीमच में एक नाबालिग लड़की को गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को 17 जुलाई 2025 को पेट दर्द की शिकायत पर जिला चिकित्सालय नीमच ले जाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि वह करीब 6 माह की गर्भवती है।
.
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी पीड़िता के मामा का लड़का ही था। वह अक्सर पीड़िता के संपर्क में रहता था। आरोपी ने पीड़िता के साथ 6 माह में 3 बार दुष्कर्म किया है।
इस खुलासे के बाद पीड़िता की मां ने थाना बघाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 65(1).332 बीएनएस व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने थाना प्रभारी बघाना को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से पीड़िता और उसके परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में साइबर सेल नीमच का भी विशेष योगदान रहा।
[ad_2]
Source link



