[ad_1]
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
World’s most viral photos: गाजा, यूक्रेन, पेरिस, एथेंस और लंदन से आईं मार्मिक तस्वीरें बताती हैं कि कैसे युद्ध, गर्मी, भूख और दर्द के बीच भी इंसानियत, साहस और उम्मीद जिंदा है. देखिए अब तक रहीं सबसे चर्चिक तस्वीरें.

एक पर्यटक की बिल्ली लौवर म्यूजियम के कांच के पिरामिड के सामने फव्वारे की मुंडेर पर टहलती नजर आई. पेरिस की ऐतिहासिक जगह पर टहलती इस बिल्ली ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फव्वारे की किनारी पर संतुलन बनाते हुए बिल्ली का यह दृश्य बेहद मनमोहक था.

ऋषभ पंत, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में फ्रैक्चर झेला, दूसरे दिन दर्द को मात देकर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे.<br />मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में दर्शकों ने उनके इस अद्वितीय साहस को सलाम करते हुए तालियों से स्वागत किया.

ग्रीस की राजधानी एथेंस में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान के बीच पर्यटक एक्रोपोलिस की पहाड़ी पर स्थित एरेक्थियोन मंदिर के सामने चलते नजर आए. इस भीषण गर्मी के बावजूद लोग प्राचीन धरोहरों को देखने के लिए उमड़ते रहे.

यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हवाई हमले की साइट पर एक महिला अकेली टहलती नजर आई. तबाही के इस मंजर में महिला की उपस्थिति ने संघर्ष के बीच लोगों की मजबूरी और साहस को दर्शाया.

यूक्रेन में एक युद्धबंदी की अदला-बदली के बाद मुक्त हुए सैनिक ने अपनी बेटी का हाथ चूमकर भावुक लम्हा जिया. यह दृश्य उन परिवारों की उम्मीद और प्यार का प्रतीक बन गया जो महीनों से अपनों की वापसी का इंतजार कर रहे थे.

गाज़ा सिटी में भूखमरी के संकट के बीच लोग एक चैरिटी किचन से खाना प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े नजर आए. भोजन की कमी और मानवीय संकट की यह तस्वीर दिल को झकझोर देने वाली है.

एक फिलिस्तीनी बच्चा अपने हाथ में उस चैरिटी किचन से मिला खाना लेकर खड़ा है, जिसे उसने मुश्किल हालातों में पाया. इस मासूम चेहरे पर भूख और उम्मीद दोनों की झलक दिखाई देती है.

भूख से जूझते गाज़ा सिटी में लोग एक सामुदायिक रसोई से भोजन लेने के लिए जमा हुए. युद्ध और संकट के बीच यह सहायता केंद्र उनकी रोजमर्रा की जरूरतों का एकमात्र सहारा बने हुए हैं.

लंदन में ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने एक बिजनेस इवेंट के दौरान साथ में चाय पी.
[ad_2]
Source link


