Home मध्यप्रदेश Seoni police searched hotels and lodges | सिवनी पुलिस ने होटलों और...

Seoni police searched hotels and lodges | सिवनी पुलिस ने होटलों और लॉजों में की सर्चिंग: अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए संचालकों कहा- पहचान पत्र लेना अनिवार्य – Seoni News

35
0

[ad_1]

सिवनी शहर में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने रात करीब 10 बजे शहर और आसपास के होटलों और लॉजों की औचक जांच की।

.

कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर के नेतृत्व में शिवानी होटल, वीनस होटल, कमल कृष्ण लॉज और होटल आनंद इन्न की अचानक चैकिंग की गई। इस दौरान सभी होटल संचालकों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने परिसर में नशे का व्यापार, गैम्बलिंग, जुआ, वेश्यावृत्ति या हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकें। उन्होंने कहा कि होटल में आने वाले हर मेहमान से आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की कॉपी अनिवार्य रूप से लेनी होगी।

होटल में रिकॉर्ड चेक करते पुलिसकर्मी।

होटल में रिकॉर्ड चेक करते पुलिसकर्मी।

मानव तस्करी और बाल अपराध रोकने के लिए नाबालिगों को होटलों में न ठहराने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही होटलों में रुकने वाले सभी मेहमानों का पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया।बामनकर ने बताया कि फरार अपराधी अक्सर पुलिस से बचने के लिए होटलों में छिपते हैं।

इसलिए सभी होटल संचालकों को अपने यहां ठहरने वालों की जानकारी प्रतिदिन थाने में देनी होगी। उन्होंने उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने और फुटेज सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया। इस जांच अभियान के दौरान कोतवाली टीआई किशोर वामनकर, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बेन और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here