[ad_1]
बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मुरैना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। घटना बैरियर चौराहे से एम एस रोड की तरफ आते समय हुई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस स्कूटी सवार को कुचलते हुए उसके ऊपर से निकल गई।
.
हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रामनिवास रजक के रूप में हुई है। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चंबल बस सर्विस की यात्री बस (क्रमांक एमपी/06/पी ओ/0838) तेज गति से बैरियर चौराहे से एम एस रोड होते हुए अटल स्मारक की ओर जा रही थी।
इसी दौरान स्कूटी पर सवार रामनिवास रजक वहां से गुजर रहे थे। बस चालक की लापरवाही से बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी और रामनिवास को कुचलते हुए आगे निकल गई। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के बाद बस और बस चालक दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। जांच जारी है।

सड़क पर पड़ा स्कूटी सवार। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link



