Home मध्यप्रदेश Former Block Congress President of Betul arrested- Accused sent to jail for...

Former Block Congress President of Betul arrested- Accused sent to jail for demanding money for liquor and threatening | एक दिन पहले अर्धनग्न होकर नशाबंदी की मांग की: बैतूल में अगले ही दिन गिरफ्तार हुआ कांग्रेस नेता; आरोप- शराब के लिए मारपीट की – Betul News

36
0

[ad_1]

बैतूल के आमला थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने और धमकाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी शरद जैसवाल उर्फ पप्पू मोवाड का पूर्व सरपंच और कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है।

.

घटना 24 जुलाई की है। फरियादी दिलीप चौकीकर (58) ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने घर से बोडखी की ओर जा रहे थे। रास्ते में शहीद चौक के पास आरोपी शरद जैसवाल ने उन्हें रोका। आरोपी ने फरियादी से शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग की।

मना करने पर आरोपी ने डंडा दिखाकर धमकाया। उनके बांये कंधे पर वार किया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर आमला थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी शरद जैसवाल का पिछले एक पखवाड़े से वन विभाग से भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले का एक अन्य पहलू यह भी है कि शरद जैसवाल गुरुवार को आमला थाना पहुंचा था। वहां उसने अर्धनग्न होकर नशाबंदी के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था।

शरद जैसवाल गुरुवार को आमला थाना पहुंचा था। वहां उसने अर्धनग्न होकर नशाबंदी के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था।

शरद जैसवाल गुरुवार को आमला थाना पहुंचा था। वहां उसने अर्धनग्न होकर नशाबंदी के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here