Home मध्यप्रदेश Panchayat secretary suspended for deleting Samagra ID in Umaria | उमरिया में...

Panchayat secretary suspended for deleting Samagra ID in Umaria | उमरिया में समग्र आईडी डिलीट करने पर पंचायत सचिव सस्पेंड: परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था – Umaria News

37
0

[ad_1]

मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने कार्रवाई की है।

उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने सरोज गुप्ता को निलंबित कर दिया है। सरोज तत्कालीन ग्राम पंचायत खलौध और वर्तमान में ग्राम पंचायत भरेवा जनपद पंचायत मानपुर के पंचायत सचिव हैं।

.

निलंबन का कारण एक गंभीर लापरवाही है। जनपद पंचायत मानपुर से प्राप्त पत्र के अनुसार, सरोज गुप्ता ने ग्राम खलौध निवासी बेनीबाई लोहार पति रामसुजान लोहार की समग्र पोर्टल पर आईडी डिलीट कर दी थी।

सचिव का जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया

इस लापरवाही के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। सरोज गुप्ता का दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।

उन्होंने समग्र आईडी डिलीट करने के संबंध में जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कोई जानकारी भी नहीं दी थी। इस लापरवाही के परिणामस्वरूप बेनीबाई लोहार का परिवार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गया है।

सरोज गुप्ता की इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उन्हें मध्यप्रदेश पंचायत नियमों के तहत निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here