Home मध्यप्रदेश Bhopal’s drug smuggler uncle-nephew have Rajasthan connection | भोपाल के ड्रग तस्कर...

Bhopal’s drug smuggler uncle-nephew have Rajasthan connection | भोपाल के ड्रग तस्कर चाचा-भतीजे का राजस्थान कनेक्शन: टीम दोनों को लेकर राजस्थान रवाना, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस – Bhopal News

35
0

[ad_1]

आरोपी यासीन और शाहवर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली ने रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे।

.

सड़क मार्ग के रास्ते ड्रग लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग पहुंचाई जाती थी। डिलीवरी देने के लिए कई बार लड़कियों को भेजा जाता था। इस काम के एवज में लड़कियों को ड्रग की फ्री खुराक दी जाती थी।

पंजाब और मुंबई तक आरोपियों का नेटवर्क पुलिस को यासीन के मोबाइल फोन से एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की वीडियो मिली है। यह मुंबई का रहने वाला है। यासीन के बुलावे पर भोपाल में एक पार्टी अटैंड करने आया था। इसके बाद यासीन उसे हथाईखेड़ा वाले अपने फर्म पर लेकर पहुंचा।

यहां इन्फ्लुएंसर को पिस्टल दी और उससे फायरिंग कराई। इसका वीडियो भी बनाया गया। इसी के साथ आरोपियों का पंजाब के ड्रग तस्करों से भी कनेक्शन मिला है। राजस्थान की बार्डर इलाकों में ड्रग की डिलीवरी लेने के बाद उसे भोपाल लाया जाता था।

शाहवर को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड ली शुक्रवार को पुलिस ने शाहवर को कोर्ट में पेश किया। उसे दो दिन की ओर रिमांड पर लिया गया है। शाहवर भतीजे यासीन के मुख्य संरक्षकों में से एक है। लगातार भतीजे के साथ पार्टीज करता था।

ड्रग की डिलीवरी देने उसके गुर्गे एक्टिव रहते थे। शाहवर और यासीन की निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यासीन के मोबाइल फोन में मिला गौरव का वीडियो।

यासीन के मोबाइल फोन में मिला गौरव का वीडियो।

सबसे बड़े राजदारों ने किया गुमराह क्राइम ब्रांच ने शाहवर और यासीन के सहित उनके परिवार के सबसे बड़े राजदार मोहित बघेल और गौरव चौहान को हिरासत में लिया। यासीन के मोबाइल से गौरव चौहान के शराब के पैग के साथ झूमते हुए वीडियो मिले थे। यह वीडियो एक होटल रूम के बताए जा रहे हैं।

दोनों से क्राइम ब्रांच ने करीब दस घंटे से अधिक समय तक हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन दोनों ही पुलिस को ड्रग तस्करी के संबंध किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे।

हालांकि पुलिस को इन दोनों के खिलाफ ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं। जांच के बाद इनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात पुलिस के आला अधिकारी कह रहे हैं।

जानिए चाचा-भतीजे पर क्या आरोप हैं भोपाल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेर कर नशे के सौदागरों को पकड़ा है। पुलिस ने एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स को कहीं वेट लॉस कराने की दवा कह कर, कभी क्लब पार्टियों में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को ड्रग्स के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण करने वाले चाचा-भतीजे की गैंग को पकड़ा है।

पुलिस ने भतीजे यासीन और चाचा शावर को बीते दिन गिरफ्तार कर न केवल उससे खतरनाक एमडी ड्रग्स, पिस्टल, गाड़ी बल्कि यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक शारीरिक शोषण के वीडियो का भी पता लगाया है।

ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोप दरअसल, 18 जुलाई को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पैडलर को पकड़ा है। वे शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में एमडी (मेथामफेटामिन) पाउडर की सप्लाई करते थे। उनसे हुई पूछताछ के बाद पता चला था कि आरोपी पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते थे।

लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता था ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इनसे 15 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया था।

18 जुलाई को गिरफ्तार इन आरोपियों ने पुलिस के सामने जब चाचा-भतीजे के कारनामों का खुलासा किया तो पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में प्लानिंग कर इन दोनों ड्रग पैडलर यासीन और शाहवर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और अपनी स्कॉर्पियो से दो कारों को टक्कर मारी। पुलिस ने इन्हें जेल में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर ले लिया गया। पुलिस को इनके पास जो गाड़ी मिली उस पर विधानसभा का पास और प्रेस भी लिखा हुआ था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here