Home देश/विदेश मालदीव में पीएम मोदी की यात्रा: भारत-मालदीव के बीच 8 बड़े समझौते

मालदीव में पीएम मोदी की यात्रा: भारत-मालदीव के बीच 8 बड़े समझौते

41
0

[ad_1]

Last Updated:

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ नारा दिया था, लेकिन पीएम मोदी के दौरे पर रिश्तों में गर्मजोशी दिखी. भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट दी और 8 समझौते किए.

₹4,850 करोड़… मुइज्जू ने चीन वाली गलती सुधारी तो भारत ने भर दी मालदीव की झोलीभारत सरकार ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 भारी वाहन भी उपलब्ध कराए हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट दी.
  • भारत और मालदीव के बीच 8 अहम समझौते हुए.
  • PM मोदी ने मालदीव की यात्रा के दौरान रिश्तों में गर्मजोशी दिखाई.
माले/नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जब सत्ता में आए थे, तब उनका नारा था ‘इंडिया आउट’. भारत के खिलाफ खुलेआम बोलने वाले मुइज्जू ने चीन को गले लगाया था. लेकिन अब हालात पलट गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे के दौरान सब कुछ बदला-बदला नजर आया. रिश्तों में ठंडापन नहीं, गर्मजोशी थी. मालदीव की सड़कों पर मोदी की तस्वीरें थीं और उनकी झोली में भारत से ढेर सारे तोहफे. भारत ने मालदीव को सीधे 4,850 करोड़ रुपए की लाइन ऑफ क्रेडिट देने का समझौता किया. इसके साथ LoC पर मालदीव की कर्ज भुगतान शर्तें आसान की गईं.

8 बड़े समझौते, चीन को मिला करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू की मुलाकात के दौरान भारत और मालदीव के बीच कुल 8 अहम समझौते हुए.

  • ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता.
  • ऋण भुगतान शर्तों में छूट वाला संशोधित समझौता.
  • फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर रेफरेंस टर्म्स पर सहमति.
  • मत्स्य पालन और जलकृषि सहयोग पर MoU.
  • भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान और मालदीव मौसम सेवा के बीच करार.
  • डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर साझेदारी का समझौता.
  • Indian Pharmacopoeia को मालदीव की मान्यता.
  • भारत के UPI को मालदीव में लागू करने का करार.
  • PM मोदी का बयान, ‘हम सिर्फ पड़ोसी नहीं, सहयात्री हैं’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के 60 साल पूरे होने पर भारत की ओर से शुभकामनाएं. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने के लिए मैं राष्ट्रपति मुइज्जू का आभार प्रकट करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत और मालदीव के संबंध 60 साल के नहीं, सदियों पुराने हैं. आज जो डाक टिकट जारी हुआ, वो बताता है कि हम केवल पड़ोसी नहीं, एक-दूसरे के सहयात्री हैं.’



    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here