[ad_1]
Last Updated:
तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने X पर एक पोस्ट में सोनिया गांधी को ‘देवी’ बताया. रेड्डी ने लिखा कि सोनिया ‘त्याग का प्रतीक’ हैं, एक ऐसी देवी जिन्होंने अलग तेलंगाना का सपना साकार कराया. बीजेपी ने इस पर तंज कसा है.
सोनिया गांधी का पत्र दिखाते तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी (Photo : INCIndia/X)हाइलाइट्स
- रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी को ‘देवी’ बताया.
- बीजेपी ने रेवंत रेड्डी के बयान पर कड़ा एतराज जताया.
- राहुल गांधी ने जातीय सर्वे को ‘सामाजिक न्याय का मॉडल’ बताया.
नई दिल्ली: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी को ‘देवी’ कहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया ने तेलंगाना का सपना पूरा किया. और अब उनका पत्र मिलना ‘पीक ऑफ सैटिस्फैक्शन’ है. बीजेपी ने इस पर कड़ा एतराज जताया. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘रेवंत जी ने सोनिया को भगवान से ऊपर रख दिया.’ बोले, ‘ये वही शब्द हैं जो हम श्रीराम, श्रीकृष्ण या किसी देवी-देवता के लिए बोलते हैं.’ पूनावाला ने कहा, कांग्रेस में परिवार भक्ति की कोई सीमा नहीं है. वहां चाटुकारिता ही मुख्य विचारधारा है.
रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा था, ‘सोनिया गांधी जी की वजह से हमें तेलंगाना राज्य मिला है. इसी तेलंगाना से राहुल गांधी जी ने जातिगत जनगणना का वादा किया, जिसे पूरा करने के लिए मैं खड़ा हो गया. मैंने सभी वर्ग के लोगों को बुलाया और सभी को समझाया कि अब जातिगत सर्वे हमारी जरूरत है, हमें ये करना ही पड़ेगा. इसी के साथ हमने तय किया और 4 फरवरी 2024 को सर्वे का काम शुरू किया गया. 4 फरवरी 2025, यानी सिर्फ एक साल में हमने ये काम खत्म कर डाटा विधानसभा में रख दिया. हमने हर साल 4 फरवरी को ‘सोशल जस्टिस डे’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.’
Madam Sonia Gandhi ,Our leader, icon of sacrifice, diety who made the dream of a separate #Telangana possible…
[ad_2]
Source link


