Home मध्यप्रदेश SDOP in Seoni said- Hotel operators should keep the CCTV footage safe...

SDOP in Seoni said- Hotel operators should keep the CCTV footage safe | सिवनी में SDOP बोले- होटल संचालक CCTV फुटेज सुरक्षित रखें: पुलिस ने किया देर रात होटलों का निरीक्षण; रिकॉर्ड किया चेक – Seoni News

38
0

[ad_1]

औचक निरीक्षण करते एसडीओपी और टीआई।

सिवनी शहर में असामाजिक तत्वों की सक्रियता की आशंका को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने रात के समय होटलों और लॉजों की औचक जांच की। इस दौरान होटल के रजिस्टर को भी चेक किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने सुबह 10:30 बजे बताया कि शहर के कनिष्क होटल,

.

अवैध गतिविधियां न होने दें

एसडीओपी पूजा पाण्डेय ने होटल संचालकों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होटलों में नशे का व्यापार, जुआ, वेश्यावृत्ति या हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियां न होने दें। मेहमानों से आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की कॉपी अनिवार्य रूप से लें। मानव तस्करी और बाल अपराध रोकने के लिए नाबालिगों को होटल में न ठहराएं।

होटल में चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

होटल में चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश

पाण्डेय ने होटल संचालकों को मेहमानों का रजिस्टर में रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। फरार अपराधियों पर नजर रखने के लिए मेहमानों की जानकारी प्रतिदिन थाने में देने को कहा। साथ ही उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने और फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। जांच में कोतवाली टीआई किशोर वामनकर, एसआई दयाराम शरणागत, जयशंकर उइके समेत पुलिस के कई जवान मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here