Home देश/विदेश Vice President Official Residence Sealed, Jagdeep Dhankhar Asked To Vacate Immediately, Claim...

Vice President Official Residence Sealed, Jagdeep Dhankhar Asked To Vacate Immediately, Claim Fact Checked By PIB | उपराष्ट्रपति आवास सील? जगदीप धनखड़ को फौरन घर खाली करने का आदेश? PIB ने बताया ये दावा फर्जी

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Vice President News: भारत सरकार ने उन दावों को सिरे से खारिज किया कि उपराष्ट्रपति आवास सील किया गया या जगदीप धनखड़ को घर खाली करने को कहा गया. सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर फर्जी है.

उपराष्ट्रपति आवास सील? धनखड़ को फौरन खाली करने का आदेश? PIB ने कहा- दावा फर्जीAAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (File Photo)

हाइलाइट्स

  • उपराष्ट्रपति आवास सील होने की खबर फर्जी है.
  • जगदीप धनखड़ को नया बंगला दिया जा रहा है.
  • धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लेकिन इसके साथ ही एक और चर्चा तेज हो गई. क्या उनका सरकारी आवास सील कर दिया गया है? क्या उन्हें तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है? सोशल मीडिया पर ये बातें तेजी से फैल रही हैं. लेकिन पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है.

पीआईबी ने कहा, ‘ऐसी किसी भी अफवाह पर यकीन न करें, खबरों की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से करें.’ उपराष्ट्रपति आवास सील होने की खबर फेक न्यूज है. धनखड़ को पूरी इज्जत के साथ नया बंगला दिया जा रहा है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here