Home मध्यप्रदेश Sand boa snake entered the girls hostel of Maihar | मैहर के...

Sand boa snake entered the girls hostel of Maihar | मैहर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा सैंड बोआ सांप: स्नैक कैचर ने 30 मिनट में पकड़ा, बोले- जब तक इसे परेशान न किया जाए, तब तक नहीं काटता – Maihar News

39
0

[ad_1]

गर्ल्स हॉस्टल में घुसा सैंड बोआ सांप

मध्य प्रदेश के मैहर में नेताजी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास में बुधवार दोपहर एक सांप घुस गया। छात्रावास में काम कर रहे कर्मचारियों ने सांप को देखा और तुरंत बाहर निकल गए।

.

कर्मचारियों ने हॉस्टल प्रभारी प्रवीण मिश्रा को सूचना दी। प्रभारी ने स्नैक कैचर गफ्फार को बुलाया। गफ्फार अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 30 मिनट के भीतर सांप को पकड़ लिया और वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया।

गफ्फार ने बताया कि यह सैंड बोआ प्रजाति का 2.5 फीट लंबा सांप था। यह सांप आमतौर पर नहीं काटता, जब तक इसे परेशान न किया जाए। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सांप काटने पर झाड़-फूंक या तांत्रिक विधियों का सहारा न लें। तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय सभी छात्राएं स्कूल में थीं और छात्रावास खाली था। इससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो गया। लोगों ने इस कार्य के लिए गफ्फार की सराहना की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here