Home मध्यप्रदेश Mayor, MIC-councillors will no longer have to ‘bow down’ | मेयर, एमआईसी-पार्षदों...

Mayor, MIC-councillors will no longer have to ‘bow down’ | मेयर, एमआईसी-पार्षदों को अब ‘झुकना’ नहीं पड़ेगा: भोपाल निगम मीटिंग हॉल में साउंड सिस्टम अपग्रेड; कल होगी परिषद की बैठक – Bhopal News

37
0

[ad_1]

मीटिंग से पहले निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने साउंड सिस्टम की टेस्टिंग भी करवाई।

भोपाल नगर निगम की मीटिंग में अब सवाल-जवाब के दौरान मेयर, एमआईसी सदस्य और पार्षदों को झुकना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को होने वाली मीटिंग से पहले साउंड सिस्टम अपग्रेड किया गया है। पिछले 2 दिन से सिस्टम की टेस्टिंग भी की जा रही है।

.

निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया कि बैठक में साउंड सिस्टम की वजह से कई बार बीच मीटिंग में रूकावट आती थी। इसलिए इसे ठीक करवाया गया है। वहीं, मेयर, एमआईसी सदस्य और पार्षदों की टेबल पर लगे माइक की लंबाई भी बढ़ाई गई है। मीटिंग हॉल में मेयर मालती राय, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और सभी एमआईसी सदस्य-पार्षदों के सवाल-जवाब के लिए माइक लगे हैं।

बीजेपी पार्षद दल की बैठक होगी परिषद की मीटिंग से पहले बुधवार शाम को बीजेपी पार्षद दल की बैठक होगी। यह बैठक महापौर राय लेंगी, जिसमें एमआईसी मेंबर भी शामिल होंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की प्लानिंग बनाई जा रही है।

मीटिंग के लिए हॉल का साउंड सिस्टम ठीक करवाया गया है।

मीटिंग के लिए हॉल का साउंड सिस्टम ठीक करवाया गया है।

नाम बदलने के दो प्रस्ताव भी आएंगे परिषद की बैठक में इलाके और चौराहे का नाम बदलने के 2 प्रस्ताव भी आएंगे। पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ होगा, जबकि विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम ‘विवेकानंद चौक’ किया जाएगा। ये दोनों ही प्रस्ताव एमआईसी ने पास कर दिए हैं।

25 करोड़ रुपए से 6 विसर्जन कुंड बनेंगे निगम की बैठक 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस में होगी। इसका एजेंडा तय हो गया है। इसके अनुसार, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। इसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे, बाउंड्रीवॉल, हार्टिकल्चर ड्रेन कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं इंट्रेस गेट होंगे।

इसी तरह नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपए, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपए, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपए और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।

सुलभ शौचालय का शुल्क बढ़ाने समेत कई विषयों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रहा है।

सुलभ शौचालय का शुल्क बढ़ाने समेत कई विषयों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रहा है।

‘शहर सरकार’ को घेरने की तैयारी में विपक्ष विपक्ष ‘शहर सरकार’ को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि बैठक में सड़क, पानी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरी ओर लगातार बैठक देरी से होने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ‘गुड्‌डू’ ने बताया कि दीनदयाल रसोई में 5 रुपए में खाना मिल रहा है। दूसरी ओर, टॉयलेट्स के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, पिछले दिनों एमआईसी की बैठक हुई थी। इसमें सुलभ इंटरनेशनल ने 25 स्थानों पर संचालित सार्वजनिक शौचालय में उपयोगकर्ता शुल्क दर 6 से बढ़ाकर 10 रुपए किए जाने की मंजूरी चाही थी। एमआईसी ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस विरोध कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here