Home मध्यप्रदेश Private school operators submitted a memorandum to the City Magistrate | निजी...

Private school operators submitted a memorandum to the City Magistrate | निजी स्कूल संचालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन: बुरहानपुर में आरटीई का भुगतान जारी करने, झूठी शिकायतों पर रोक लगाने की मांग – Burhanpur (MP) News

20
0

[ad_1]

बुरहानपुर में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार को कलेक्टर हर्ष सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। 72 स्कूलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दी गई शिकायत में निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया।

.

एसोसिएशन ने बताया कि कुछ लोग सीएम हेल्पलाइन पर निजी स्कूलों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं। संगठन ने मांग की है कि ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई से पहले निष्पक्ष जांच की जाए।

लंबित राशि के भुगतान की मांग

ज्ञापन में 2024-25 में लोक सेवा केंद्र में जमा किए गए जाति प्रमाण पत्र आवेदनों की स्थिति की जानकारी देने की मांग भी की गई। साथ ही आरटीई अधिनियम के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों की लंबित शासकीय राशि के भुगतान की मांग रखी गई, जिसके अभाव में स्कूलों के वित्तीय संचालन में कठिनाई हो रही है।

अधिकारी बोले- नियमानुसार कार्रवाई करेंगे

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार ने स्कूल संचालकों की मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here