Home मध्यप्रदेश Elephant who crushed a villager in Umaria dies | उमरिया में ग्रामीण...

Elephant who crushed a villager in Umaria dies | उमरिया में ग्रामीण को कुचलने वाले हाथी की मौत: शहडोल और STR की सीमा से रेस्क्यू कर लाए थे; इलाज के दौरान तोड़ा दम – Umaria News

36
0

[ad_1]

जंगली हाथी का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह 5 बजे एक जंगली हाथी की मौत हो गई। यह हाथी 21 मई को संजय टाइगर रिजर्व की सीमा से रेस्क्यू कर बांधवगढ़ लाया गया था। इससे पहले शहडोल में इस हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हुई थी।

.

रामा कैंप में एक बार हाथी ने क्रॉल भी तोड़ दिया था। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी और चिकित्सकों की टीम लगातार हाथी की देखरेख कर रही थी। हाथी के पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

घायल हाथी के रेस्क्यू की फोटो।

घायल हाथी के रेस्क्यू की फोटो।

रामा कैंप में क्रॉल रखा था

बीटीआर के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया है कि मृत हाथी लगभग 20 वर्ष का नर था। चोटिल होने के कारण डॉक्टरों की टीम लगातार इसका इलाज कर रही थी। रामा कैंप में क्रॉल में रखे गए हाथी की पिछले दो महीने से निगरानी की जा रही थी। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here