[ad_1]
शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई. अपराह्न दो बजे कार्यवाही फिर आरंभ होने पर हंगामा जारी रहा. पीठासीन सभापति संध्या राय ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए 63 विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा को सौंपा नोटिस
लोकसभा तीसरी बार स्थगित, राज्यसभा में चर्चा जारी
मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा तीसरी बार 4 बजे तक स्थगित हो चुका है. वहीं, राज्यसभा में बिल ऑफ लैडिंग विधेयक-2025 पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा में पहलगाम हमले पर बवाल
देर रात AAIB रिपोर्ट जारी करने पर उड्डयन मंत्री ने दिया जवाब
एअर इंडिया प्लैन क्रैश पर एएआईबी की रिपोर्ट आधी रात के बाद जारी करने पर नागरिक उड्डयन ने जवाब दिया है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा, ‘यह पूरी तरह से एएआईबी पर निर्भर था… मुझे नहीं लगता कि इसे रात में या सुबह जारी करने का कोई विशेष कारण था. यह रिपोर्ट जारी की जानी थी और इसे समय पर जारी किया गया.’
संसद सत्र से पहले क्या बोले पीएम मोदी
मानसून और कृषि की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार देश में जल भंडारण लगभग तीन गुना तक बढ़ा है, जिसका लाभ पूरे देश को मिलेगा… विशेष रूप से किसानों, गांवों और आम परिवारों को. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों से एक स्वर में राष्ट्रगौरव की ध्वनि उठेगी. यह सत्र भारत को अंतरिक्ष से लेकर सामरिक शक्ति तक, हर मोर्चे पर गौरव दिलाने वाले क्षणों को सलामी देगा.’
‘ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी सफल’
पहलगाम हमले पर क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘पहलगाम के क्रूर अत्याचार से पूरी दुनिया चौक उठी. आतंकवाद के आका पर दुनिया का ध्यान केंद्रित हुआ. दलहित छोड़ देशहित में ज्यादातर कई दल ने प्रतिनीधियों ने विश्वभ्रमण किया और एकस्वर से दुनिया के सामने आतंकतवादियों के आका पाकिस्तान को बेनकाब करने का बहुत सफल अभियान चलाया. उन सभी सांसदों और दलों की सराहना करना चाहता हूं. देश में एक सकारत्मक वातावरण कायम किया.’
‘देशहित में मन जरूर मिले’
प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि संसद का मानसून सत्र सकारात्मक चर्चा और जनहित के कार्यों के लिए जाना जाएगा. उन्होंने सभी सांसदों से इस विजयोत्सव में सहभागी बनने और देश की प्रगति में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की.
17 बिल पेश करेगी सरकार
इस सत्र के हंगामेदार रहने के भी आसार हैं. बताया जा रहा है कि विपक्ष ने 8 मुद्दे तैयार किए हैं, जिनपर वो सरकार की घेरेबंदी करेगा. रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश और SIR पर चर्चा की मांग
ओम बिरला की अपील
संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ’18वीं लोक सभा का पांचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है. लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि वे सदन के सुचारु संचालन, रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें.’
18वीं लोक सभा का पाँचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय… pic.twitter.com/7F8vEfV7YK
[ad_2]
Source link


